Savarkar Row: सावरकर पर घमासान, राहुल गांधी पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, कहा- 'महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे लोग
शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है. अगर वह ऐसा करता रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं. उन्हें एक दिन जेल में बिताना चाहिए, तब वह सावरकर के बलिदान को समझ पाएंगे. महाराष्ट्र के लोग उनके इस बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे.
शिंदे ने कहा "सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई प्रतिनिधि अयोग्य हो घोषित चुके हैं, उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था. लालू यादव और कई अन्य को अयोग्य घोषित किया गया था, लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था. क्या तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था? Rahul Gandhi Disqualified: मेरा नाम सावरकर नहीं.. गांधी कभी माफी नहीं मांगते- राहुल गांधी का BJP पर पलटवार
शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है. अगर वह ऐसा करता रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
आपको बता दें कि लोकसभा की सदस्यता खो देने के बाद शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि वह सवाल पूछते रहेंगे और उन्हें इससे डर नहीं लगता है. जब उनसे माफी को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने एक बार फिर सावरकर का जिक्र किया. राहुल ने कहा- गांधी कभी माफी नहीं मांगता. मैं सावरकर नहीं हूं. मेरा नाम गांधी है."