पीएम मोदी को 'भीख का कटोरा' लिए दिखाने वाली फोटो सोशल मीडिया पर की पोस्ट, नेता हुआ गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना एक नेता को महंगा पड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर आपत्तिजनक पोस्ट करना एक नेता को महंगा पड़ा. दरअसल, पुलिस ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नागपट्टनम से मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (MDMK) नेता सत्यराज बालू को गिरफ्तार किया है. सत्यराज बालू ने छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपमानजनक तस्वीर फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट की थी. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में द हिंदू मक्कल काची और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के द्वारा इस पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी और इस पर एक्शन लेने की मांग की गई थी.
पुलिस के मुताबिक, सत्यराज बालू द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर हाथ में एक भीख मांगने वाला कटोरा लिए दिखाया गया था, जो आपत्तिजनक था. बालू को आईपीसी (IPC) की धारा 504 और 505 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने खोया आपा, पहले महिला पर चिल्लाए फिर छिना माइक, देखें Video
सत्यराज बालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मदुरै दौरे से पहले इस पोस्ट को डाला था, जो सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोर रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मदुरै के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखी.