पत्नी को ED का समन मिलने पर भड़के संजय राउत ने दी बीजेपी को चेतावनी, कहा- बस अब बहुत हुआ, आरोप साबित करो वरना...
संजय राउत ने बीजेपी नेताओं चैलेंज दिया है कि वे पंजाब महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) और एचडीआईएल घोटालों में उनमें परिवार की भागीदारी साबित कर के दिखाएं.
मुंबई: शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. संजय राउत ने बीजेपी नेताओं चैलेंज दिया है कि वे पंजाब महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) और एचडीआईएल घोटालों में उनमें परिवार की भागीदारी साबित कर के दिखाएं. राउत ने कहा, "मेरे परिवार को ईडी का नोटिस मिलने की खबर के बाद 'गोदी मीडिया' के साथ कई छोटे कमल खिल रहे हैं, मेरे परिवार का नाम गलत इरादे से पीएमसी और एचडीआईएल घोटाले से जोड़ा गया है. बीजेपी नेता यह साबित करके दिखाएं या कानूनी कार्रवाई का सामना करें. संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, बस बहुत हो गया. राउत ने इस ट्वीट में अमित शाह, किरीट सोमैया, बीजेपी को भी टैग किया.
इससे पहले संजय राउत ने ED को निशाने पर लेते हुए कहा था कि, 'बीजेपी विरोधी लोगों को परेशान करना ही ईडी का राष्ट्रीय दायित्व जान पड़ता है. मुझे ईडी पर दया आती है, पहले उसकी कुछ प्रतिष्ठा होती थी.' उन्होंने कहा, 'अब कोई भी इन संगठनों का सम्मान नहीं करता. यह देखना त्रासदपूर्ण है कि इन संगठनों को अंगुलिया पर नचाया जा रहा है.' Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए BJP मुझ पर बना रही है दबाव.
संजय राउत का ट्वीट:
बता दें कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को ईडी ने समन जारी कर 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह मंगलवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंची. संजय राउत की पत्नी वर्षा ने ईडी के सामने पेश होने के लिए और वक्त मांगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ईडी से 5 जनवरी तक का समय मांगा है. प्रवर्तन निदेशालय पीएमसी बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में वित्तीय अपराधों की जांच कर रही है. ईडी वर्षा से 55 लाख रुपये के लेनदेन मामले में पूछताछ करना चाहती है.