संजय राउत का दावा- धनंजय मुंडे हमारे संपर्क में, संभावना है अजित पवार भी वापस आएं
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार सुबह बीजेपी और अजीत पवार के सरकार गठन से सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस घटनाक्रम के बाद से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस हैरान है. शरद पवार साफ कर चुके हैं कि बीजेपी के साथ जाने का फैसला अजित पवार का निजी फैसला है और इसका एनसीपी से कोई लेना-देना नहीं है. पवार ने साफ किया की पार्टी के खिलाफ गए अजित पवार पर जल्दी ही एक्शन लिया जाएगा. वहीं इस घटनाक्रम पर अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, अजित पवार के साथ गए 8 विधायकों में से 5 विधायक वापस आ गए हैं. उन्हें झूठ बोला गया, कार में बिठाया गया और अपहरण किया गया. अगर हिम्मत है तो विधानसभा में बहुमत साबित करके दिखाएं.

संजय राउत ने दावा किया, हम धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) के संपर्क में हैं और अजित पवार (Ajit Pawar) के वापस आने की भी संभावना है. अजीत को ब्लैकमेल किया गया है, जल्द ही यह खुलासा किया जाएगा कि इन सब के पीछे कौन है. संजय राउत ने कहा, बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. राज्य में हम ही सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकार गठन के बाद बोले उद्धव ठाकरे- बीजेपी का खेल पूरा देश देख रहा है, उन्हें तोड़ने की कोशिश करने दो.

अजित पवार भी वापस आने की संभावना-

बीजेपी बहुमत साबित कर दिखाए-

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि आखिरी वक्त तक अजित पवार हमारे साथ थे. अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है. अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला. राउत ने बताया था, कल रात अजित पवार बैठक में मौजूद थे. अजित पवार को ईडी की जांच का डर है, इसलिए वे बीजेपी से जा मिले. संजय राउत ने कहा राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है. राज्यपाल भी इसमें शामिल हैं. बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण पर तंज करते हुए संजय राउत ने मराठी में ट्वीट कर कहा, यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार.