शिवसेना नेता संजय राउत ने NCP प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात, कहा- महाराष्ट्र की राजनीति पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की. संजय राउत ने शरद पवार से मिलने पर कहा कि मैं दिवाली के मौके पर उन्हें शुभकामना देने आया था. हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जारी गतिरोध के बीच शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की. संजय राउत ने शरद पवार से मिलने पर कहा कि मैं दिवाली (Diwali) के मौके पर उन्हें शुभकामना देने आया था. हमने महाराष्ट्र की राजनीति (Politics) पर भी चर्चा की है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं. इससे पहले संजय राउत ने बीजेपी के प्रति शिवसेना के रुख में नरमी की खबरों को अफवाह बताया था.
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था, 'ऐसी खबरें आ रही हैं कि शिवसेना के रुख में नरमी आई है, उसने समझौता कर लिया है और सत्ता में पदों के वितरण में बराबरी की हिस्सेदारी की मांग त्याग दी है. यह सब अफवाह है. यह जनता है जो सब कुछ जानती है. (बीजेपी और शिवसेना के बीच) जो कुछ भी तय हुआ था वह होगा. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला शिवसेना नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, सरकार गठन पर आदित्य ठाकरे ने दिया ये जवाब.
उधर, शिवसेना कार्यालय ‘सेना भवन’ में पार्टी विधायकों की हुई बैठक में गुरुवार को एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई स्थित राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला. शिवसेना नेताओं के प्रतिनिधिमंडल आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, रामदास कदम समेत अन्य नेता शामिल थे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है.