शिवसेना नेता संजय राउत का BJP पर हमला, कहा- अगर बहुमत है तो ऑपरेशन कमल की जरूरत क्यों
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घटनाक्रम बड़ी तेजी से बदल रहे हैं. सियासी उलटफेर के बीच शिवसेना (Shiv Sena) लगातार बीजेपी पर तीखे प्रहार कर रही है. इसी कड़ी में संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को फिर बीजेपी पर कई हमले किए. संजय राउत ने कहा बीजेपी महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल चला रही है. इतना ही नहीं राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी के ऑपरेशन कमल में सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और पुलिस भी शामिल है. सब अपने-अपने तरीके से विधायकों को डरा-धमकाकर बीजेपी की तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. राउत ने कहा कि अगर बीजेपी के पास बहुमत है तो ऑपरेशन कमल की क्या जरुरत है.

संजय राउत ने कहा, बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. लेकिन वे बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएंगे. शिवसेना ने अपने मुख पत्र 'सामना' में भी लिखा है कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए हर तरह का दांव दिखा रहा ही, वो लोगों को ईडी के नाम पर डरा रही है, लोगों के अंदर खौफ पैदा कर रही है लेकिन इन सब के बावजूद वो विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. संजय राउत ने दावा किया कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है.

यह भी पढ़ें- अजित पवार को एक और झटका ? चारों लापता विधायकों के शरद पवार खेमे में वापसी के संकेत- मुंबई लौटे 3 MLA. 

ऑपरेशन कमल की क्या जरूरत-

संजय राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी जो कुछ सत्ता के लिए कर रही है वह अलोकतांत्रिक है. इससे पहले संजय राउत ने कहा था, कि अजीत पवार ने शनिवार को राजभवन में झूठे दस्तावेज लिए और राज्यपाल ने उन दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया. बीजेपी ने जैसा काम किया है वैसा हम लोगों के यहां पॉकेटमार करते हैं. राउत ने कहा, अजित पवार को तोड़कर सरकार बनाना बीजेपी को उल्टा पड़ेगा.