महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय राउत का दावा, अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलती थी पूर्व PM इंदिरा गांधी- जानें कौन था Karim Lala
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits- ANI)

मुंबई:- शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के एक बयान के बाद से देश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. संजय राउत ने पुणे के एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में कहा है कि दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi) अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला (Underworld Karim Lala) से मिलने जाया करती थी. संजय राउत ने कहा कि राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आस-पास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे. संजय राउत ने कहा कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम सहित कई गैंगस्टरों की तस्वीरें खींची और दाऊद फटकार भी लगाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मै किसी डॉन से नहीं डरता हूं. उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड तय करता था कि मुंबई का पुलिस आयुक्त कौन होगा या मंत्रालय में कौन बैठना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) को सलाह नहीं दे सकता हूं, पीएम मोदी एक अच्छे नेता है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद वचन निभाते तो आज महाराष्ट्र में कुछ दूसरा ही नाजारा होता. संजय राउत ने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था.

संजय राउत का यह बयान उस वक्त आया है जब महाराष्ट्र में बीजेपी का साथ छोड़कर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. ऐसे संजय राउत के बयान के बाद शिवसेना-कांग्रेस के रिश्तों में खटास भी आ सकती है. वहीं संजय राउत के इस बयान के बाद विपक्ष यानी बीजेपी को एक बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है. जिससे वो कांग्रेस पर सीधे हमला कर सकती है. यह भी पढ़ें:- शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी को बताया बेहतरीन नेता, कही ये बड़ी बात

जानें कौन था करीम लाला

इंदिरा गांधी पाइधोनी में करीम लाला से मिलने आती थीं. बता दें कि संजय राउत ने जिस डॉन का जिक्र किया उसका पूरा नाम करीम लालाअब्दुल करीम शेर खान है और उसका जन्म अफगानिस्तान में हुआ था. करीम लाला के नाम से मशहूर करीम शेर खान 1930 में मुंबई आया था. करीम लाला 1960 के दशक से 1980 के दशक तक मुंबई में शराब की तस्करी, जुआ और जबरन वसूली रैकेट चलाया करता था. उसके बाद सोने-चांदी की स्मगलिंग से लेकर जबरन उगाही और सट्टेबाजी और ड्रग्स रैकेट में उतर गया.

जिसके बाद वापस पीछे नहीं लौटा. करीम लाला के दबदबा का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कहा जाता है 1970 में अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर में प्राण ने करीम लाला की भूमिका को निभाया था. करीम लाला की मौत 90 साल की उम्र में 2002 में हुई थी.