2019 में त्रिशंकु लोकसभा का इंतजार कर रहे हैं नितिन गडकरी: सांसद संजय राउत

बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि देश 'खंडित जनादेश' की तरफ बढ़ रहा है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऐसी स्थिति का 'इंतजार' कर रहे हैं...

सांसद संजय राउत (Photo Credit-PTI)

मुंबई: बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि देश 'खंडित जनादेश' की तरफ बढ़ रहा है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ऐसी स्थिति का 'इंतजार' कर रहे हैं. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक राउत ने अखबार में अपने रविवारी आलेख में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का कद घटा है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कद बढ़ा है.

राउत ने कहा, "देश खंडित जनादेश की तरफ बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं." उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी को मिला पूर्ण बहुमत 'बर्बाद गए मौके' की तरह था.

राउत ने लिखा था कि 2014 में मोदी के समर्थन में लहर थी, क्योंकि वोटरों ने तय कर लिया था कि कांग्रेस को हराना है, लेकिन 'आज तस्वीर बदल गई है.'

यह भी पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, बेटे अमित की शादी का दिया न्योता

शिवसेना सांसद ने कहा, "मोदी की छवि अब फीकी पड़ गई है. राहुल गांधी का नेतृत्व मोदी के जितना बड़ा नहीं है, लेकिन उसे अब अहमियत मिल रही है क्योंकि लोग मौजूदा सरकार से निराश हैं." राउत ने कहा, "बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता आगामी चुनावों में पार्टी के संभावित खराब प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं, लेकिन नितिन गडकरी के बयान इस बात के संकेत हैं कि हवा किस तरफ बह रही है. गडकरी जैसे नेता की आरएसएस और बीजेपी नेताओं के बीच बराबर स्वीकार्यता है."

Share Now

\