संजय राउत का दावा- हमारे पास 165 विधायक,  BJP को बताया पॉकेटमार
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संघर्ष जारी है. शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के दोबारा सीएम पद की शपथ के बाद राजनीति में ऐसा भूचाल आया कि यह जंग अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मैदान में बीजेपी के खिलाफ उतरी हैं. महाराष्ट्र सरकार गठन का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी और अजित पवार (Ajit Pawar) को घेरा. रविवार को संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं. अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, तो ऐसा नहीं होगा. यह बीजेपी और अजित पवार द्वारा उठाया गया एक गलत कदम है. राउत ने दावा किया 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं.

राउत ने आगे कहा, अजित पवार ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया है जो इस उम्र में पवार साहब की पीठ में खंजर घोंपा है. अजित पवार कोई बड़े नेता नहीं हैं, वे शरद पवार की छाया में पले-बढ़े हैं. संजय राउत ने कहा, अजीत पवार ने कल (शनिवार) को राजभवन में झूठे दस्तावेज लिए और राज्यपाल ने उन दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया. बीजेपी ने जैसा काम किया है वैसा हम लोगों के यहां पॉकेटमार करते हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार गठन पर संजय राउत का तंज, बताया- 'एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण'

हमारे पास 165 विधायक: संजय राउत

राउत ने कहा, अजित पवार को तोड़कर सरकार बनाना बीजेपी को उल्टा पड़ेगा. बीजेपी को हम व्यापारी समझते हैं. शिवसेना नेता ने दावा किया, अगर आज भी राज्यपाल हमें बहुमत साबित करने के लिए कहते हैं, तो हम अभी कर सकते हैं. एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं. राउत ने दावा किया कि हमारे पास अभी 165 विधायक हैं.

अजित पवार ने पेश किए झूठे दस्तावेज-

संजय राउत ने रविवार सुबह ट्वीट पर इसे एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण बताया. इससे पहले शनिवार को भी संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण पर तंज करते हुए मराठी में एक ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में राउत ने लिखा कर कहा था कि यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार. बता दें कि,  शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. राज्यपाल ने सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया है.