बीजेपी पार्टी के इस पूर्व सदस्य ने फिर अपनों पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा किसी भी नेता की कोई पूछ नही है

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी के संस्थापक सदस्य संघप्रिय गौतम ने आज फिर बीजेपी नेतृत्व पर हमला बोला और कहा कि पार्टी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा किसी अन्य नेता की कोई पूंछ नहीं है...

पीएम नरेंद्र मोदी, संघप्रिय गौतम और अमित शाह (Photo Credit-Facebook & Twitter)

मेरठ:  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी के संस्थापक सदस्य संघप्रिय गौतम (Sangh Priya Gautam) ने आज फिर बीजेपी नेतृत्व पर हमला बोला और कहा कि पार्टी में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के अलावा किसी अन्य नेता की कोई पूछ नहीं है. गौतम इससे पहले भी बीजेपी संगठन और सरकार में बदलाव की बात कह कर पार्टी हलकों में सनसनी फैला चुके हैं. पीटीआई-भाषा के साथ आज बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में आज उनके अलावा किसी भी अन्य नेता में सच्ची और सही बात कहने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बीजेपी में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के अलावा किसी मंत्री , सांसद अथवा विधायक की कोई कीमत नहीं है.

बीजेपी के इस पूर्व कद्दावर नेता ने कहा कि उन्होंने पार्टी के अंदर संगठन व सरकार में बदलाव की बात कहकर एक अहम मुद्दा उठा दिया है. अब देखना है कि 10-11 जनवरी की पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होती है या नहीं. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे इस सुझाव पर बीजेपी नेतृत्व कुछ भी कहे लेकिन मेरे पास देशभर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं और वे सब मेरे सुझाव की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.’’

इस सवाल पर कि आपकी ही पार्टी के कई नेता आपको निष्क्रिय बताते हुए आपके बयान को हलके में ले रहे हैं, संघप्रिय गौतम ने कहा ,‘‘मुझे बूढ़ा समझ निष्क्रिय कहने वाले पार्टी के जवान नेताओं के मुकाबले संघप्रिय गौतम आज भी सक्रिय है.’’ उन्होंने कहा कि उनका शरीर जरुर बूढ़ा हो गया है,लेकिन दिमाग आज भी सक्रिय है. उन्होंने कहा ,‘‘गौतम को निष्क्रिय कहने वाले भी वही लोग है जिनके अपने इलाके में दो वोट तक नहीं हैं. आम जनता से जिनका कोई सम्पर्क नहीं है.’’

गौरतलब है कि कल प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने गौतम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि गौतम पिछले काफी अर्से से निष्क्रिय हैं. उनके बयान को महत्व नहीं दिया जाना चाहिये.

पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले दलित नेता गौतम ने बिना किसी नेता का नाम लिये कहा कि आज पार्टी के जिम्मेदार नेताओं का जनता से सम्पर्क टूट चुका है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- राहुल का राफेल मुद्दा उठाना दिखावा है

हालत यह है कि पार्टी के अंदर कुछ लोग आपस में ही बैठकर निर्णय लेते हैं और आपस में ही एक-दूसरे की प्रशंसा कर खुश हो लेते हैं. इस सवाल पर कि अगर उनके संगठन व सरकार में बदलाव संबंधी सुझाव को नहीं माना गया तो क्या वह पार्टी छोड़ेंगे, संघप्रिय गौतम तपाक से बोले ,‘‘मैं क्यों छोड़ूगा पार्टी,मैं तो पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं. छोड़ेंगे वो लोग जो कि पार्टी को बरबाद करने की दिशा में काम कर रहे हैं.’’

Share Now

\