उद्धव के बाद अब प्रकाश सिंह बादल से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, 2019 के लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा
एनडीए में शामिल अकाली दल पिछले चार साल से यह महसूस कर रहा है कि शीर्ष बीजेपी नेतृत्व और केंद्र सरकार ने उन्हें वह सहयोग नहीं दिया, जिसकी उन्हें आस थी.
चंडीगढ़: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की 'संपर्क फॉर समर्थन' पहल के तहत अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की . सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. वही बताना चाहते है कि अमित शाह इस दौरान दो मशहूर खिलाड़ियों से मुलाकात करनेवाले है. BJP के एक प्रवक्ता ने कहा कि शाह हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह और मशहूर धावक मिल्खा सिंह के भी घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सेक्टर 34 स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. अकाली दल भी कुछ समय से बीजेपी से नाराज चल रही है. अकाली दल पिछले चार साल से यह महसूस कर रहा है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व और केंद्र सरकार ने उन्हें वह सहयोग नहीं दिया, जिसकी उन्हें आस थी.
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुंबई में अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख से मुलाकात की. बैठक में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। यह बैठक करीब दो घंटे चली.
दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ ने अमित शाह की मुलाकात पर तंज करते हुए कहा कि शाह के साथ मुलाकात करना अकालियों के लिए अपनी 'गलतियों में सुधार' करने का 'सुनहरा मौका' है. बताना चाहते है कि शिरोमणि अकाली दल एनडीए का पुराना सहयोगी है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम को 5.30 बजे बलबीर सिद्धू के घर, करीब 6.25 पर सेक्टर 34 के गुरुद्वारे तथा उसके बाद मिल्खा सिंह के निवास पर जाएंगे.