आपातकाल के 43 साल: ओवैसी और संबित पात्रा में तू-तू-मैं-मैं, जानिए किसने किसे क्या कहा
ओवैसी ने आगे कहा कि अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला बच्चों के बाप से है. एआईएमआइएम नेता ने कहा कि जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टें-टें नहीं करना चाहिए.
नई दिल्ली: आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में काला दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के नेता कांग्रेस को खूब कोस रहे हैं और आपातकाल के उन काले दिनों को याद कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है. दोनों नेता अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनें रहते है. इसी कड़ी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में वाक-युद्ध छिड़ गया है जहां, संबित ने ओवैसी को 'जिन्ना' तो ओवैसी ने पात्रा को 'बच्चा' तक कह डाला है.
बता दें कि संबित पात्रा ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के राजनीतिक संदर्भ में उन्हें यह कहने से गुरेज नहीं है कि ओवैसी 'नए जिन्ना' हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिमों को भड़काकर मुख्य धारा से अलग ले जाने की नीति खतरनाक है. बीजेपी नेता यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी लगातार ऐसा करते रहते हैं.
पात्रा के बयान से भड़के ओवैसी ने आपातकाल समेत कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्हें धरती हिला देने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा, 'किसी को इमरजेंसी, महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी मस्जिद विध्वंस, 1984 के सिख दंगे और गुजरात में 2002 में जो हुआ उसे भूलना नहीं चाहिए.
ओवैसी ने आगे कहा कि अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला बच्चों के बाप से है. एआईएमआइएम नेता ने कहा कि जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टें-टें नहीं करना चाहिए.
वही बताना चाहते है कि पीएम मोदी ने मुंबई में इमर्जेंसी के 43वीं बरसी पर आयोजित 'काला दिवस' के एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था.
गौरतलब है कि ओवैसी ने अपने समर्थकों के उम्मीदवारों को धर्म के आधार पर जिताने की बात कही थी. BJP प्रवक्ता ने इसी संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया दी थी.