संभल लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन दे रहा है किसे टक्कर
बीजेपी और सपा में है कांटे की टक्कर (फाइल फोटो )

Sambhal Loksabha Constituency: उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट का चुनावी रुझान आना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी के सामने सपा-बसपा ने गठबंधन की दीवार खड़ी कर दी है. संभल के मौजूदा सांसद भाजपा के सत्यपाल सिंह सैनी हैं. इस बार शफीकुर्रहमान बर्क (SP) को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने इस बार परमेश्वर लाल सैनी पर दांव खेला है और कांग्रेस ने मेंजर जेपी सिंह को फतेह के लिए मैदान उतारा है. उत्तर प्रदेश में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से 72 सीटों को हासिल किया था.

उत्तर प्रदेश (UP) की  संभल लोकसभा सीट (Sambhal Loksabha Seat) जिसे समाजवादी पार्टी (SP) का गढ़ माना जाता है. लेकिन 2014 में इसमें बीजेपी ने सेंध लगा के यहां पर खिला दिया था. संभल के मौजूदा सांसद भाजपा के सत्यपाल सिंह सैनी हैं. 1977 से 2014 तक हुए 11 लोकसभा चुनावों में से छह बार यादव यादव प्रत्याशी जीते. इस सीट सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और दिग्गज नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी सांसद चुने जा चुके हैं. पहली ही बार किसी महिला को सांसद बनाने का श्रेय भी इस सीट को है.

सपा-बसपा के एक होने के बाद माना जा रहा है कि इस बार यहां कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी है. ऐसे में अपनी कुर्सी को कायम रखने के लिए यहां पर बड़ा घमासान दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें:- बरेली लोकसभा सीट: बीजेपी के संतोष गंगवार का यहां रहा है दबदबा, जानें सीट का पूरा इतिहास और सियासी समीकरण

उत्तर प्रदेश के संभल के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनके नाम कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल

ऐसा था 2014 का चुनावी परिणाम

बीजेपी: सत्यपाल सैनी, 3,60,000 वोट मिलें

समाजवादी: शफीक उर रहमान बर्क, 3,55,068 वोट मिलें

बसपा: अकील उर रहमान खान, 2,52,640 वोट मिलें

कांग्रेस: प्रमोद कृष्णम, 16,034 वोट मिलें

जातीय समीकरण और आंकड़े

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में संभल में कुल 16 लाख से अधिक वोटर हैं. जिसमें 55 प्रतिशत पुरुष और 44 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं. इनमें करीब नौ लाख पुरुष और 7 लाख महिला हैं.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना संपन्न हुआ.