जयपुर, 22 सितम्बर: राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों ने सवाई माधोपुर विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार दानिश अबरार के खिलाफ नारेबाजी की है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में सचिन पायलट के समर्थक दानिश के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं. यह वीडियो गुरुवार को सवाई माधोपुर में आयोजित गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण मंदिर के वार्षिक समारोह का है.
पायलट समर्थकों ने 'पायलट के गद्दारों को, गोली मारो...' और 'दानिश अबरार मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए. दानिश को गुर्जर समाज ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उनके पहुंचते ही सचिन पायलट के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. नारेबाजी के बीच वह मंच पर पहुंचे. हालांकि, मंच पर बैठकर नारेबाजी के बीच दानिश शांत रहे. Sanatan Dharma Remark: सनातन धर्म का अपमान उदयनिधि को पड़ेगा भारी? जम्मू कोर्ट ने कार्रवाई करने का दिया आदेश
पायलट के गद्दारों को...गोली मारो...सालों को.....
सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार गुरुवार को भगवान देवनारायण मंदिर के वार्षिक उत्सव में पहुंचे तो वहां कुछ इस तरह स्वागत किया गया...…. pic.twitter.com/dkCsHZd5Al
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) September 22, 2023
इस बीच, समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों ने हस्तक्षेप किया जिससे स्थिति शांत हुई, लेकिन दानिश जल्द ही कार्यक्रम स्थल से चले गए. दानिश को एक समय पायलट का करीबी माना जाता था लेकिन बाद में वह गहलोत के खेमे में शामिल हो गए.