भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन के नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को बीजिंग पहुंचे. सोमवार को एस. जयशंकर ने चीन के उपराष्ट्रपति वांग चिशान और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के शीर्ष नेतृत्व से मिले (Photo Credits: ANI)

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) चीन के नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को बीजिंग (Beijing) पहुंचे. सोमवार को जयशंकर ने चीन (China) के उपराष्ट्रपति वांग चिशान और विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) से मुलाकात की. दरअसल, जयशंकर का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब भारत (India) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kasmir) का विशेष दर्जा खत्म करते हुए उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांट दिया है. हालांकि संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के फैसले के बहुत पहले जयशंकर का दौरा तय हो चुका था. ज्ञात हो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद जयशंकर चीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय मंत्री हैं.

जयशंकर की यात्रा के दौरान इस साल राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे के इंतजाम को अंतिम रूप देने सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी. चीन के नेतृत्व के साथ जयशंकर की वार्ता की शुरुआत सोमवार से हुई है. दोनों देशों के मंत्री सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे. पहली बैठक पिछले साल नई दिल्ली में हुई थी. यह भी पढ़ें- 370 पर चीन का साथ पाने के लिए इमरान खान ने अपने विदेश मंत्री को भेजा

जयशंकर की यात्रा के दौरान चार सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. मालूम हो कि साल 2017 में डोकलाम में 73 दिनों तक चले गतिरोध के बाद मोदी और शी ने पिछले साल वुहान में पहली अनौपचारिक वार्ता कर द्विपक्षीय संबंधों गति दी थी.

भाषा इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Dubai Pitch Report: दुबई में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या अफगानिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 24K गोल्ड ₹1.45 लाख के पार; जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों के आज के ताज़ा भाव

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\