Amit Shah Speech: गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर संसद में घमासान, कांग्रेस ने अंबेडकर पर टिप्पणी के लिए की माफी की मांग; भाजपा ने किया पलटवार (Watch Video)
लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के हंगामे के कारण आज सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया.
Amit Shah Speech: लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के हंगामे के कारण आज सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और चर्चा की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह की टिप्पणी को बाबा साहेब का अपमान बताया.
कांग्रेस का हमला
लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो लोग मनुस्मृति में विश्वास करते हैं, वे निश्चित रूप से आंबेडकर से असहमत होंगे." कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, "डॉ. आंबेडकर भगवान जैसे हैं, और उनका संविधान करोड़ों लोगों के लिए पवित्र पुस्तक है."
ये भी पढें: Constitution Debate: जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के लिए लोहे का जिगर चाहिए था… राज्यसभा में बोले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर संसद में घमासान
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह के भाषण का एक हिस्सा साझा करते हुए कहा कि शाह ने बेहद आपत्तिजनक बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस में आंबेडकर के लिए नफरत भरी हुई है. रमेश ने कहा, "शाह ने आंबेडकर के नाम पर ऐसी टिप्पणी की जो पूरी तरह शर्मनाक है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए."
भाजपा का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की थी. उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का जीते जी अपमान किया और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने में देरी की. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए."
रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग किया और उनके आदर्शों पर नहीं चली. भाजपा ने इसे कांग्रेस की घटिया राजनीति बताया.
क्या है विवाद?
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, "एक फैशन बन गया है- अंबेडकर-अंबेडकर... अगर इतना नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता." इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया और इसे अंबेडकर का अपमान बताया.