राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर दिल्ली में RSS की बैठक, मोहन भागवत, जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद

अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रचारक वर्ग की बैठक आज दिल्ली में हो रही है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी मौजूद हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल हैं.

जेपी नड्डा और मोहन भागवत (Photo Credits: Facebook/Twitter)

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रचारक वर्ग की बैठक आज दिल्ली (Delhi) में हो रही है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी मौजूद हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी इस बैठक में शामिल हैं. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि निर्णय जो भी आए, उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. निर्णय के पश्चात देश भर में वातावरण सौहार्द्रपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है. इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है. यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- RSS संपूर्ण समाज को व्यवस्थित करने के लिए कर रहा हैं काम.

इससे पहले आरएसएस ने उम्मीद जताई थी कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा. आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा था कि हम आशावान हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा.

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की एक संविधान पीठ राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में 17 नवंबर से पहले अपना फैसला सुना सकती है. पीठ ने 40 दिन तक इस मामले में सुनवाई करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Share Now

\
\