COVID-19: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अक्षय तृतीया पर देश से की हवन करने की अपील
कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है. इससे मुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों से हवन पूजन करने की अपील की है. इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत का वक्तव्य भी होगा, जिसे सुनने के लिए ऑनलाइन भी व्यवस्था की गई है.
कोरोना वायरस (Corona Virus) की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है. इससे मुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अवसर पर लोगों से हवन पूजन करने की अपील की है. इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत का वक्तव्य भी होगा, जिसे सुनने के लिए ऑनलाइन भी व्यवस्था की गई है. अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने बताया कि "आरएसएस की ओर से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत, पंथ, व संघ कार्यकर्ता अपने घरों में प्रात: हवन-पूजन करेंगे. जिससे वातावरण शुद्ध हो."
भटिया ने बताया कि "अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सभी लोग प्रात: 7 से 11 बजे के बीच हवन करेंगे. हवन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध करना एवं विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिलें इसके लिए प्र्थना करनी है."
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 24 हजार 507 पहुंची, इस महामारी से अब तक 775 लोगों की हो चुकी है मौत
उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया 26 अप्रैल की शाम 5 बजे राष्ट्रीय संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का नागपुर से उद्बोधन होगा. संघ के कार्यकर्ताओं को सरसंघचालक संबोधित करेंगे. प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण के अनुसार सरसंघचालक वर्तमान परि²श्य व हमारी भूमिका के विषय में कार्यकर्ताओं का उद्बोधन करेंगे. यह बौद्धिक संघ के ऑफीशियल यू-ट्यूब चैनल यूट्यूब डाट काम व फेसबुक पेज पर लाइव होगा.