Farm Bills 2020: तेजस्वी यादव का NDA पर कड़ा प्रहार, कहा- सरकार ने अन्नदाताओं को कठपुतली बना दिया
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कृषि विधेयकों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर निशाना साधा.तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फंडदाताओं के हाथों की कठपुतली बना दिया है
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कृषि विधेयकों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर निशाना साधा.तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फंडदाताओं के हाथों की कठपुतली बना दिया है. तेजस्वी ने यहां कहा कि जितनी हड़बड़ी में खेती बिल पास करवाया गया है, उससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्तीभर भी परवाह नहीं है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल को लेकर किसानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस बिल का सदन में भी विरोध किया गया है और अब 25 सितंबर को सड़क पर भी विरोध किया जाएगा. उन्होंने राजग के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, "गैर-बिहारी अब विधानसभा चुनाव तक सोते-जागते, खाते-पीते, नहाते-धोते, उठते-बैठते हर बात में बिहार-बिहार चिल्लाएंगे. यह भी पढ़े: Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले TRS के कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री के.टी. रामा राव- अगर यह ऐतिहासिक क्षण है तो किसान जश्न क्यों नहीं मना रहे हैं
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जिन लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री के डीएनए पर सवाल उठाया था और गाली दी, वह अब 'बिहारी प्राइड' की बात कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा, "गैर-बिहारी चुनाव तक बिहार, बिहार करेंगे और चुनाव समाप्त होते ही सबकुछ भूल जाएंगे.