Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में आज RJD-Congress की बड़ी बैठक, खड़गे, राहुल, तेजस्वी समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

Bihar Assembly Elections 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस कड़ी में आज दिल्ली में RJD और कांग्रेस के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सीटों के बंटवारे और अन्य अहम चुनावी फैसलों पर चर्चा होगी.

बैठक खड़गे के घर पर होगी

बैठक में शामिल होने के लिए RJD नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं.  यह बैठक खड़गे के आवास पर आयोजित की जाएगी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेना है. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, ‘तेजस्वी यादव 2025 में महागठबंधन को करेंगे लीड’ (Watch Video)

पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की अहम बैठक

दिल्ली में RJD और कांग्रेस के बीच बैठक के बाद 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में RJD, कांग्रेस और वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

20 अप्रैल को खरगे का बिहार दौरा

रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को बिहार का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दौरा बिहार में कांग्रेस के अभियान को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बिहार विधानसभा की कुल सीटें

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रमुख दलों का सीटों का वितरण कुछ इस प्रकार था.

  • RJD: 75 सीटों पर जीत मिली

  • कांग्रेस:  19 सीट

  • BJP: 74 सीटें

  • JDU: 43 सीटें

बैठक को तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

मंगलवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों की औपचारिक मीटिंग है. हम लोग बात करेंगे. आगे बिहार में इलेक्शन को लेकर क्या रणनीति होगी इसको हम लोग देखेंगे. हालांकि तेजस्वी यादव मीडिया से और बात करना मुनासिक नहीं समझा और आगे के लिए वे निकल गए.