चुनाव में मिली करारी हार के बाद RJD की पहली बैठक आज, आगे की रणनीति पर में होगी चर्चा
लोकसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) मिली करारी हार के बाद पार्टी के नेताओं के बीच एक बैठक होने वाली. जिस बैठक में हार को लेकर मंथन होने वाला है.
पटना: लोकसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) मिली करारी हार के बाद पार्टी में बगावत के सूर उठाने लगे है. पार्टी के विधायक ही अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेत्रित्व पर सवाल उठाते हुए विपक्ष पद से इस्तीफे की मांग करने लगे हैं . पार्टी में उठ रहे बगावती सूर और हार पर मंथन करने के लिए आज आरजेडी नेताओं की एक बैठक होने जा रही है. यह बैठक पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri devi) के घर पर होने वाली है.
खबरों की माने तो यह बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है. यह बैठक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी. बैठक के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव जेल में रहने के कारण पत्नी राबड़ी देवी भी बैठक में शामिल हो सकती है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा के साथ ही आगामी विधानमंडल के सत्र और दूसरे अन्य पार्टी के मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद RJD में तेजस्वी के नेतृत्व पर उठने लगे सवाल, विधायक महेश्वर यादव ने नेता प्रतिपक्ष के पद से मांगा इस्तीफा
बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में आरजेडी महागठबंधन के तहत 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन पार्टी के नेता एक भी सीट पर चुनाव जितने में कामयाब नहीं हो सके. वहीं एनडीए बिहार की 40 सीटों में 39 सीटों पर जितने में कामयाब हुई है. जबकि एक सीट पर महागठबंधन के तहत कांग्रेस को जीत मिली है.