सीबीआई के नए प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला ने अपना पदभार संभाला, चिटफंड घोटाला मामले में राजीव कुमार से पूछताछ जारी
सीबीआई प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) के नवनियुक्त प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Singh) ने जांच एजेंसी का पदभार ग्रहण कर लिया है. एक चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ को लेकर राज्य पुलिस के साथ रविवार को हुई एजेंसी की झड़प के एक दिन बाद सोमवार को शुक्ला (59) ने एजेंसी का पदभार संभाला है.

सीबीआई और कोलकाता पुलिस की झड़प के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोलकाता में धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं. मध्य प्रदेश काडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला को 30 जून, 2016 को मध्य प्रदेश का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी vs सीबीआई: जानें कौन हैं पुलिस अफसर राजीव कुमार, जिनके लिए धरने पर बैठ गई ममता बनर्जी

ऋषि कुमार शुक्ला को मध्यप्रदेश की नई कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ ने पिछले सप्ताह डीजीपी पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन प्रमुख के पद पर नियुक्त कर दिया था.