Lok Sabha Election 2024: 'कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण, लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष', महाराष्ट्र के सोलापुर में इंडिया गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी (Watch Video)

महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं. इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आक्षरण खत्म कर देंगे. मैं पहले कह चुका हूं कि अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वह संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते. तो मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता है.

PM Modi | photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले बहुत बौखला गए हैं. इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आक्षरण खत्म कर देंगे. मैं पहले कह चुका हूं कि अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वह संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते. तो मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता है.

'कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में SC/ST/OBC परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा. वो मुसीबत और तकलीफ में रहें. सत्ता में आने के बाद मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई. 10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं'.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- जनता का पैसा लूटना चाहती है कांग्रेस (Watch Video)

कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण, लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पूरे चुनाव में ये इंडी और अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है कि मोदी को नई-नई गाली देना. उनके पास विजन नहीं है. हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे. इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है. क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं, जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? ये नकली शिवसेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं और उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल 4 पीएम बनाए तो क्या जाता है ?

जनता से बीजेपी के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आप अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे. दूसरी ओर वो लोग है जिन्होंने 2014 से पहले देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गश्त में धकेल दिया था. अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है. इन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में INDIA गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका है.

Share Now

\