Sam Pitroda: सैम पित्रोदा को हटाया जाना महज एक चुनावी हथकंडा था; पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज- VIDEO

सैम पित्रोदा को फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने सोशल साइट एक्स पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुमान लगाया था...

सैम पित्रोदा (img: TW)

Sam Pitroda: सैम पित्रोदा को फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने सोशल साइट एक्स पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुमान लगाया था, सैम पित्रोदा को कांग्रेस द्वारा हटाया जाना महज एक चुनावी हथकंडा था. अब उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में फिर से बहाल कर दिया गया है, जिससे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाखंड उजागर हो गया है.

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा- मध्यम वर्ग को सताने वाला फिर से वापस आ गया है. चुनाव के तुरंत बाद सैम पित्रोदा की वापसी देश की जनता के साथ धोखा है. हुआ तो हुआ.

ये भी पढ़ें: विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं, जनता की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी है: राहुल गांधी

पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज

'हुआ तो हुआ'

सैम पित्रोदा को कभी हटाया ही नहीं गया था: सीआर केसवन

बीजेपी नेता सीआर केसवन ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा को कभी हटाया ही नहीं गया था. यह सब केवल कागजों पर था. सैम पित्रोदा कांग्रेस के विचारक हैं और यही कांग्रेस का असली चेहरा है.राहुल गांधी को विपक्ष का नेता नियुक्त करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने जो पहला काम किया, उसने 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास का स्पष्ट रूप से अपमान और विश्वासघात किया है. हमें याद रखना चाहिए कि सैम पित्रोदा नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं. चुनाव के दौरान सैम पित्रोदा द्वारा की गई नस्लीय और त्वचा के रंग पर भेदभावपूर्ण बयानों को देश न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा. सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस पार्टी की संकीर्ण और विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाता है. समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को उन्हें फिर से नियुक्त करने की क्या मजबूरी है?'

Share Now

\