नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण् खत्म करने के बाद पीएम मोदी को गले लगाया. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के कहा कि यह राहुल गांधी का बचपना है. इससे पहले लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आपत्ति जताई है. हरसिमरत ने कहा कि ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है.
दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.
#WATCH Rahul Gandhi walked up to PM Narendra Modi in Lok Sabha and gave him a hug, earlier today #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/fTgyjE2LTt
— ANI (@ANI) July 20, 2018
इसदौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने इस दौरान एक-दूसरे से कुछ बात भी की. जैसा कि विपक्षी सदस्यों ने राहुल के इस रवैये पर खड़े होकर और डेस्क थपथपाकर सम्मान जाहिर किया. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी ने आंख भी मारी.
वहीं इस पर बीजू जनता दल (बीजेडी) नेता कलिकेश सिंह ने कहा, "राहुल कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव दिखे. उन्होंने मोदी जी से स्पीच देना सीख लिया है. पहली बार देखा कि किसी ने हाउस में किसी को गले लगाया हो." वहीं शिवसेना नेता आनंदराव अदसुल ने कहा कि राहुल ने जो मुद्दे उठाए उसमें दम है.