
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर रविदास मंदिर (Ravidas Temple) ढहाए जाने का विरोध बुधवार को दिल्ली (Delhi) के विभिन्न इलाकों में देखने को मिला. विरोध जताने के लिए देश के कोने-कोने से समर्थक मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आकर इकट्ठे हुए. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद (Tughlakabad) इलाके में विरोधस्वरूप इकट्ठी हुई भीड़ बेकाबू हो गई. गुस्साई और बेकाबू भीड़ ने मौके पर मौजूद अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया. इस बीच, मामले में दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
Delhi Police: Bhim Army Chief, Chandrashekhar Azad was arrested, yesterday. An FIR has been registered under IPC sections 147, 149, 186, 353, 332 at Govindpuri police station. Other protestors are also in police custody, further investigation underway. pic.twitter.com/EMDKwylkjI
— ANI (@ANI) August 22, 2019
गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353, 332 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य प्रदर्शनकारी भी पुलिस हिरासत में हैं. मामले में आगे की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि लाउडस्पीकर से भीड़ को संयम बरतने की बार-बार चेतावनी दी जाती रही. इसके बाद भी भीड़ काबू में नहीं आई. यह भी पढ़ें- मायावती के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने दी सफाई, कहा- दिल्ली सरकार रविदास मंदिर विध्वंस में शामिल नहीं
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 अगस्त को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मंदिर के विवादित ढांचे को ढहा दिया था. इसी के बाद से एक संप्रदाय विशेष में रोष फैल गया था. इसी के विरोधस्वरूप बुधवार को दिन के वक्त देश भर से मंदिर समर्थक दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे थे. भीड़ के चलते दिल्ली के कई इलाकों में दिन भर जाम और अफरा-तफरी का आलम रहा.
आईएएनएस इनपुट