थरूर के बिच्छू और शिवलिंग वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने कहा- शिव भक्त राहुल गांधी दें जवाब
थरूर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. प्रसाद ने कहा "राहुल गांधी खुद को शिवभक्त होने का दावा करते हैं, कृपया वह थरूर के शिव पर दिए हुए बयान पर माफी मांगें."
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू कहे जाने पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. थरूर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से शशि थरूर के बयान पर माफी मांगने को कहा है. प्रसाद ने कहा "राहुल गांधी खुद को शिवभक्त होने का दावा करते हैं, कृपया वह थरूर के शिव पर दिए हुए बयान पर माफी मांगें." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खुद को शिवभक्त कहने वाले राहुल के ही एक नेता ने चप्पल की बात करके शिवलिंग और भगवान महादेव को गाली देने जैसा काम किया है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद को शिवभक्त बताते हैं. लेकिन उनके एक छोटे से नेता हमेशा शिव की महिमा पर सवाल उठाते हैं. अब उन्होंने शिव के नाम पर चप्पल के हमले की बात कही है.
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की. हालांकि इसके लिए उन्होंने इसके लिए एक अज्ञात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के व्यक्ति का हवाला दिया. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं
बता दे कि तिरुवनंतपुरम से सांसद कांग्रेस के सांसद शशि थरुर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान अपनी नई किताब ‘The Paradoxical Prime Minister’के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बार आरएसएस के एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा था कि “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप अपने हाथों से नहीं हटा सकते और ना ही आप उसे चप्पल मारकर हटा सकते हैं.” यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान BJP के साथ थे, हैं और रहेंगे, विपक्ष का झुनझुना रखा रह जाएगा, हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे: अश्विनी चौबे
इतना ही नहीं थरुर ने अपनी बात को अच्छी तरह समझाते हुए कहा कि उनका कहने का मतलब था कि यदि आप बिच्छू को हाथ से हटाएंगे तो वह आपको काट सकता है. वहीं अगर आप उसे चप्पल मारकर हटाएंगे तो इससे लोगों की आस्था को चोट पहुंचने का डर है.