उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान BJP के साथ थे, हैं और रहेंगे, विपक्ष का झुनझुना रखा रह जाएगा, हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे: अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: आगामी चुनाव के मद्देनजर इन दिनों बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सीट शेयरिंग के बाद से ही बिहार की राजनीति सुर्खियों में बनी हुई है. शाह के इस सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर अब बिहार के बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि बीजेपी- जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) बिहार में बराबर सीटों पर लड़ेंगी, साथ ही आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) और एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) को भी पूरा सम्मान मिलेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी किसी भी सहयोगी के मान-सम्मान में कमी नहीं रखेगी. मुझे विश्वास है कि किसी भी सहयोगी को कोई शिकवा-शिकायत नहीं रहेगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में NDA का शेयरिंग फॉर्मूला, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

दो-तीन दिन में साफ हो जाएगा सीटों का गणित 

हिंदी न्यूज चैनेल से विशेष बातचीत में चौबे ने कहा कि बिहार में सीटों का गणित अगले दो तीन दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा. चौबे ने कहा कि मीडिया में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान को लेकर अलग-अलग मत बने हुए हैं कि वे बीजेपी के साथ हैं या नहीं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान बीजेपी के साथ थे, हैं और रहेंगे.

नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाने के लिए काम करेगा बिहार

2019 के चुनाव में बिहार नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का काम करेगा. सभी सीटों पर हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. आरजेडी और कांग्रेस के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. इन सबका झुनझुना रखा रह जाएगा.' चौबे ने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सारे पहलुओं पर विचार करने के बाद ही शीट शेयरिंग पर आगे बढ़ने का काम किया है. यह भी पढ़ें- बिहार में तेज हुई सियासत, अमित शाह की सीट शेयरिंग के बाद उपेंद्र कुशवाह ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात

विपक्ष कर रहा है जनता को गुमराह

विपक्ष के महागठबंधन पे बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस का ‘महाठगबंधन’ न बिहार में चलने वाला है और न ही देश में. ये लोग बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.'

कन्हैया कुमार पर भी साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने अपने इस इंटरव्यू में विपक्ष को खूब खरी-खरी सुनाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जनता में यह दिखा रही हैं कि हम अभी जिंदा हैं लेकिन असल में ये सब ऑक्सीजन पर चल रहे हैं. विपक्ष कन्हैया जैसे लोगों को बिहार में अपना मॉडल बना रहा है तो उसका भगवान ही मालिक है. जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.'