लोकसभा चुनाव 2019:  बिहार में NDA का शेयरिंग फॉर्मूला, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
सीएम नितीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का शेयरिंग फार्मूला तय हो चुका है. शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह ने मुलाकात के बाद बताया कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने आगामी 2109 के लोकसभा चुनाव बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. सीटों को दो-तीन दिनों में ऐलान किया जाएगा जबकि गठबंधन की बाकी सीटें एलजेपी (लोक जनसंस्कृति पार्टी) और आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) को साझा करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार के लोकसभा चुनाव के लिए सभी साथियों से चर्चा चल रही थी. नीतीश कुमार से हमारी चर्चा हुई. बिहार में जेडीयू और बीजेपी एक समान सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. 2019 के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. बिहार में भी एनडीए गठबंधन जीतेगा. सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान भी हमारे साथ रहेंगे. यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किसानों को दी ये बड़ी सुविधा, खुश होकर पीएम मोदी ने भी दिया ऐसा रिएक्शन

सीटों के बराबर बंटवारे पर बात करते हुए नितीश कुमार ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों के लिए बातचीत अंतिम दौर में चल रही है. उन्होंने कहा कि 2-3 दिनों में किसको कितनी सीट और कौन-कौन सी सीट मिलेंगी, इसका ऐलान हो जाएगा. यह भी पढ़ें- रेप केस में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ये तीनों एनडीए के सहयोगी हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. साल 2014 में बीजेपी की अगुआई में एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिनमें से बीजेपी के खाते में 21 सीटें थी.