नागरिकता संशोधन बिल पर गोरखपुर के BJP सांसद रवि किशन बोले- 100 करोड़ हिंदुओं का देश है भारत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने बुधवार को कहा कि हिंदुओं की आबादी 100 करोड़ है तो जाहिर है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. बहुत सारे मुस्लिम और ईसाई देश हैं इसलिए यह अद्भुत है कि हमारे पास अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए 'भारत' नाम का एक देश है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने बुधवार को कहा कि हिंदुओं की आबादी 100 करोड़ है तो जाहिर है कि भारत (India) एक हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) है. बहुत सारे मुस्लिम (Muslim) और ईसाई देश हैं इसलिए यह अद्भुत है कि हमारे पास अपनी संस्कृति (Culture) को जीवित रखने के लिए 'भारत' नाम का एक देश है. दरअसल, रवि किशन ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में यह बयान दिया है. रवि किशन ने उम्मीद जताई कि नागरिकता संशोधन बिल इस बार संसद से पास हो जाएगा.
रवि किशन ने कहा कि हमारे पास बहुमत है और हमारी विचारधारा एक है. उन्होंने कहा कि हमलोग देश की विचारधारा के साथ चल रहे हैं. हमारी सरकार देश के मूड को देखकर ये सब बिल ला रहे हैं, चाहे वो नागरिकता संशोधन विधेयक हो या फिर 370 और 35ए. यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रवि किशन के चार्टर्ड प्लेन में आई खराबी, बड़ा हादसा टला.
विपक्षी पार्टियों द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किए जाने पर रवि किशन ने कहा कि ये सभी वोट की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का नारा है- सबका साथ, सबका विकास.