राष्ट्रीय लोकदल ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान को गीदड़ भभकी देते रहे प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय लोकदल और बीजेपी (Photo Credit-Wikimedia Commons)

लखनऊ:  राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. रालोद ने आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की शहादत के बाद की जा रही बीजेपी और पीएम मोदी की चुनावी रैरियों पर सवाल खड़े किए तो वहीं पाकिस्तान में घुसकर आक्रमण किए जाने के लिए भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी.

रालोद ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर किसानों, महिलाओं और गंगा सफाई के लिए नमामि गंगे योजना पर केंद्र सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा किया.

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद (Dr. Masood Ahmad) और राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह (Shiv Karan Singh) ने वार्ता में कहा कि चुनावी वर्ष चल रहा है और बीजेपी अपनी कार्यशैली आश्चर्यजनक ढंग से चला रही है. देश के 43 सीआरपीएफ के जवान इनके 'खुफिया तंत्र की नाकामी' के चलते अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए. इस अप्रत्याशित घटना के कारण सभी राजनैतिक दलों ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए, लेकिन भाजपा की चुनावी रैली उस दिन भी हुई और देश के प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैलियां करते रहे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में मुस्लिमों को डराने वालों पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा: राष्ट्रीय लोकदल

उन्होंने कहा, "केवल देश की जनता को भ्रमित करने के लिए मोदी पाकिस्तान को गीदड़ भभकी देते रहे. आज भारतीय सेना के वीर जवानों को मैं तहेदिल से बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर आक्रमण किया और आतंकवाद को नेस्त नाबूद करने का कदम उठाया."