राहुल गांधी पर भड़के वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर, कहा- आपराधिक कार्रवाई करे सरकार
रंजीत सावरकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को राहुल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. रंजीत सावरकर ने कहा, "अच्छी बात है कि उनका नाम सावरकर नहीं है, अगर उनका नाम सावरकर होता तो हमें शर्म से मुंह छिपाना पड़ता.
मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर बवाल जारी है. पूरे मामले में अब सावरकर के पोते रंजीत सावरकर (Ranjeet Savarkar) की प्रतिक्रिया आई है. मामले में वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को राहुल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. रंजीत सावरकर ने कहा, "अच्छी बात है कि उनका नाम सावरकर नहीं है, अगर उनका नाम सावरकर होता तो हमें शर्म से मुंह छिपाना पड़ता. मैं ये कहता हूं कि उन्हें अपनी दादी इंदिरा गांधी का शुक्रगुजार होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने नाम से नेहरू हटा लिया." सावरकर ने कहा, 'किसी को भी वीर सावरकर के बारे में अपमानजनक शब्द नहीं कहना बोलना चाहिए. सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'
रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर मानहानी केस की बात कहीं. उन्होंने कहा, ' इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा. इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस भी दर्ज करवाऊंगा.'
राहुल गांधी पर हो आपराधिक कार्रवाई-
रंजीत सावरकर ने यह भी कहा, महाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस के मंत्रियों को हटा देना चाहिए और अल्पमत की सरकार चलानी चाहिए क्योंकि बीजेपी उनके खिलाफ नहीं जा रही है. रंजीत सावरकर ने कहा, मैं देखना चाहता हूं कि राहुल गांधी के इस बयान पर उद्धव ठाकरे क्या प्रतिक्रिया देंगे.
बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था, "संसद में शुक्रवार को भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं अपने भाषण के लिए माफी मांगूं. मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगो. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाऊंगा मगर माफी नहीं मांगूंगा.