झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रिम्स के निदेशक डी. के. सिंह से मिला. इस दौरान आरजेडी प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बेहतर सुविधाएं देने और दिन में दो बार मेडिकल बुलेटिन (Health Bulletin) जारी करने की मांग की. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव का इस समय रिम्स रांची में इलाज चल रहा है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Case) में झारखंड में 14 साल कैद की सजा काट रहे हैं. लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर, 2017 से चारा घोटाले के तीन मामलों में 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा काट रहे हैं. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट तक से खारिज हो चुकी है.
इससे पहले साल 2013 में चारा घोटाले के एक मामले में भी उन्हें सजा हो चुकी है लेकिन उक्त मामले में उन्हें बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी को इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है. उसका न सिर्फ झारखंड में सूपड़ा साफ हो गया बल्कि बिहार में भी उसकी बहुत बुरी स्थिति रही. यह भी पढ़ें- बिहार: पटना में राबड़ी देवी के घर पर हुई महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस का एक भी नेता नहीं हुआ शामिल
Ranchi: RJD delegation met Dr. DK Singh, the Director of RIMS (where RJD leader Lalu Prasad Yadav is admitted) with a demand that his (Lalu Yadav) health bulletin be released twice in a day and he be given better facilities at the hospital. #Jharkhand pic.twitter.com/UkS2u7K0ne
— ANI (@ANI) May 29, 2019
बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी के महागठबंधन को 40 में से सिर्फ एक सीट मिली. वह सीट भी कांग्रेस ने जीती. झारखंड में लालू प्रसाद के महागठबंधन को सिर्फ दो सीटें मिलीं जिनमें से राजमहल की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा और सिंहभूम की सीट कांग्रेस के खाते में गई. हाल के वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोकसभा में लालू प्रसाद की पार्टी से कोई भी सांसद नहीं होगा.
भाषा इनपुट