रामलाल बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद से हटाए गए, वी. सतीश को मिल सकती है कमान

रामलाल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद से हटा दिया गया है. अब उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सहसम्पर्क का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वी. सतीश को उनकी जगह बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है. वी. सतीश अभी बीजेपी में राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं.

रामलाल (Photo Credits : IANS)

रामलाल (Ramlal) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद से हटा दिया गया है. अब उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय सहसम्पर्क का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वी. सतीश (V Satish) को उनकी जगह बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है. बता दें कि बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पार्टी के वैचारिक सलाहकार आरएसएस के साथ संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विभिन्न स्तरों पर समन्वय स्थापित करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2006 से रामलाल को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रचारक रामलाल ने साल 2006 में संजय जोशी की जगह ली थी. दरअसल, साल 2005 में बीजेपी के संगठन महासचिव संजय जोशी की सेक्स सीडी आने के बाद उन्हें बीजेपी से पद मुक्त किया गया था. वहीं, आरएसएस ने एक और बदलाव करते हुए गोपाल आर्य को पर्यावरण गतिविधियों का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया है. वी.सतीश की बात करें तो वह पूर्णकालिक आरएसएस कार्यकर्ता हैं. वी. सतीश अभी बीजेपी में राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं. यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा- बीजेपी को 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हुआ हासिल

2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चार महत्वपूर्ण राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया. वे आंध्र प्रदेश के अलावा पश्चिमी क्षेत्र (राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र) के प्रभारी रहे. वी. सतीश का जन्म नागपुर में हुआ. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में एबीवीपी व आरएसएस के लिए कार्य किया है. वी. सतीश ने गुजरात में भी कार्य किया है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और इसके अलावा आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले का करीबी माना जाता है.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\