‘सभी को हिंदू कहना सही नहीं’- RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बोले रामदास आठवले

देश की 130 करोड़ की आबादी को हिंदू कहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है.

रामदास अठावले और मोहन भागवत (Photo Credits: IANS/PTI)

नई दिल्ली: देश की 130 करोड़ की आबादी को हिंदू कहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रतिक्रिया दी है. रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने गुरुवार को कहा कि संघ प्रमुख का यह कहना सही नहीं होगा कि देश के सभी नागरिक हिंदू हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए आरपीआई नेता आठवले ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सभी हिंदू हैं. एक समय था जब हमारे देश में सभी बौद्ध थे. इसके बाद हिंदू धर्म आया, तब हम हिंदू राष्ट्र बने. लेकिन अगर उनके (मोहन भागवत) कहने का मतलब यह है कि सभी हमारे अपने हैं तो यह अच्‍छी बात है. नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों में खुशी की लहर, महिला ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा नागरिकता

उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था संघ भारत की सभी 130 करोड़ की जनता को हिंदू समाज मानता है चाहे वह किसी भी धर्म और संस्‍कृति के हो . उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है.

हालांकि भागवत ने तब स्पष्ट कहा था कि आरएसएस अगर किसी को हिंदू कहता है तो उसका मतलब उन लोगों से होता है जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और देश से प्यार करते हैं. मोहन भागवत तेलंगाना में आरएसएस सदस्‍यों की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय विजय संकल्‍प शिविर में शिरकत करने पहुंचे थे.

Share Now

\