सबके अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा करने के लिए RBI नहीं दें रही पैसा: आठवले

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक और चौकाने वाली बात कही है जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल आने की पूरी संभावना है. दरअसल मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खाते पर 15 लाख रुपए जमा कराने की कोशिश करेगी.

रामदास आठवले (Photo Credits: IANS)

मुंबई: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने एक और चौकाने वाली बात कही है जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल आने की पूरी संभावना है. दरअसल मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खाते पर 15 लाख रुपए जमा कराने की कोशिश करेगी. इसके अलावा जीएसटी कर में कमी के अलावा पेट्रोलियम की कीमतें और मुद्रास्फीति कम करने का भी प्रयास करेगी.

सोलापुरा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि सरकार ने सबके अकाउंट में 15 लाख जमा करने का वादा किया था. और यह पूरा करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरबीआई से मांग रहे हैं, लेकिन वो दे नहीं रहे. इसमें तकनीकी समस्याएं हैं. यह एक साथ यह नहीं हो पाएगा, लेकिन धीरे-धीरे हो जाएगा.

वहीं तीन हिंदी भाषी राज्यों में चुनावों में कांग्रेस की जीत पर आठवले ने कहा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 15 साल तक शासन किया है, इसलिए लोगों ने इसे बदल दिया है. जबकि राजस्थान में हर 5 साल बाद सत्ता बदलती है. तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत राहुल गांधी की जीत नहीं है और ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी के बचाव में आए रामदास अठावले, कहा- राफेल सौदा पर ‘‘ज्यादा शोर’’ मचा रहे हैं राहुल गांधी

गौरतलब है कि अठावले की पार्टी आरपीआई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए या राजग) का एक घटक दल है. इससे पहले उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी ने तीन राज्यों में एक अच्छी जीत हासिल की है. वह अब 'पप्पू' नहीं है लेकिन ‘पप्पा’ बन गये है.’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को बीजेपी के साथ अपना गठबंधन बनाये रखना चाहिए. ‘‘यदि यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा.’’

Share Now

\