केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 साल तक अच्छा काम करने के बाद भी कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की छवि खराब करने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने तय कर लिया था कि मोदी जी का कोई विकल्प नहीं है. अगर राहुल गांधी अपनी पार्टी का प्रबंधन अच्छी तरह से नहीं कर सकते हैं, तो वे देश पर कैसे शासन करेंगे? परिणामस्वरूप, वो अमेठी (Amethi) में चुनाव हार गए.
रामदास अठावले ने शनिवार को कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और कई छोटे दलों का सत्तारूढ़ गठबंधन 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में 240 से 250 सीटों पर जीत हासिल करेगा. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं. अठावले ने यह भी कहा था कि बीजेपी और शिवसेना को छोटे मुद्दों की अनदेखी करनी चाहिए और अपनी ताकत के आधार पर सीटों का बंटवारा करना चाहिए व मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. यह भी पढ़ें- रामदास अठावले ने राहुल गांधी को लेकर कही ऐसी बात, हंसने लगे पीएम मोदी और सोनिया गांधी, देखें Video.
Union Minister Ramdas Athawale: Even after doing well for 5 yrs, some people tried to malign PM Modi's image. But people had decided that there was no alternative to Modi Ji. If Rahul Gandhi cannot manage his party well, how would he govern the country?As a result, he lost Amethi pic.twitter.com/pV65GLthzf
— ANI (@ANI) September 22, 2019
उन्होंने यह मांग की कि आरपीआई को महाराष्ट्र की अगली सरकार में एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद मिले. बताते चलें कि रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की घटक है.