Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर का शिलान्यास वेद द्वारा स्थापित मान्यताओं के विपरीत, प्रभु हमें माफ करना

अयोध्या में राम मंदिर पूजन समारोह पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इस कार्यक्रम के मद्देनजर यूपी में हाईअलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच रहे हैं. हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी पूजा करने वाले हैं. इसके बाद वे शुभ मुहूर्त के समय प्रधानमंत्री राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. दूसरी तरफ इस समारोह को लेकर राजनीति शुरू है.

दिग्विजय सिंह (Photo Credit-PTI)

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan) समारोह पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इस कार्यक्रम के मद्देनजर यूपी में हाईअलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच रहे हैं. हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी पूजा करने वाले हैं. इसके बाद वे शुभ मुहूर्त के समय प्रधानमंत्री राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. दूसरी तरफ इस समारोह को लेकर राजनीति शुरू है. असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) ने भूमि पूजन पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय ने मंदिर का शिलान्यास वेद द्वारा स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है. हे प्रभु माफ करना.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना. यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है. जय सिया राम. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhoomi Pujan: भूमि पूजन से पहले असदुद्दीन ओवैसी बोले-बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी

दिग्विजय सिंह का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर कहा कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी.

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे राजधानी दिल्ली से रवाना होने वाले हैं. वे यूपी के लखनऊ पहुंच कर हेलिकॉप्टर से अयोध्या आ रहे हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या की सुरक्षा काफी कड़ी है. इसके चलते अयोध्या में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई गई है. जबकि एक स्थान पर अधिक लोगों के जुटने पर भी पाबंदी है.

Share Now

\