हैदराबाद गैंगरेप केस पर फिल्म बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा, पुलिस अधिकारियों से मिलकर जुटाई केस की जानकारी
हैदराबाद रेप केस और राम गोपाल वर्मा (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद में नवंबर, 2019 में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने देशभर को झकझोड़ कर रख दिया था. इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था बाद में जिनका क्राइम सीन पर ही एनकाउंटर (Police Encounter) कर दिया गया था. अब इस केस को लेकर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) फिल्म बनाने जा रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा आज हैदराबाद के आरजीआई एयरपोर्ट (Hyderabad RGI Airport) पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां मौजूद अफसरों से मुलाकात करके इस केस से जुड़ी जानकारी हासिल की. एएनआई को दिए अपने बयान में रामू ने कहा, "मैं यहां शमशाबाद एसीपी से मिलने और इस मामले पर जानकारी को लेकर रिसर्च करने आया हूं. फिल्म की स्क्रिप्टिंग में ये मेरे काम आएगी." ये भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप: गुस्साई महिला ने कहा- शाम 7 बजे के बाद मर्दों को किया जाए कमरे में बंद, वीडियो वायरल

एएनआई ने कुछ फोटोज भी शेयर की है जिसमें देखा गया कि राम गोपाल वर्मा पुलिस अधिकारियों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं. बात करें हैदराबाद रेप केस की तो पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए चारों आरोपियों को क्राइम सीन पर ले गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान ये सभी कथित तौर पर वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था जिसके बाद बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान चारों आरोपी मारे गए.