Dr Mahendra Prasad Passes Away: वरिष्ठ सांसद महेंद्र प्रसाद का निधन, 7 बार राज्यसभा और 1 बार लोकसभा के लिए हुए थे निर्वाचित- PM मोदी ने जताया दुख
जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा के सदस्य और उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. जद(यू) ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रसाद बिहार से सात बार राज्यसभा के लिए चुने गए और एक बार वह लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए.
नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा के सदस्य और उद्योगपति डॉ महेंद्र प्रसाद (Mahendra Prasad) का यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. जद(यू) ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रसाद बिहार से सात बार राज्यसभा के लिए चुने गए और एक बार वह लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राज्यसभा सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद के निधन पर दुख व्यक्त किया
उद्योग जगत के जाने माने चेहरे प्रसाद ने अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना की थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 81 वर्षीय प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रसाद का निधन समाज, राजनीति और उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति है.
पीएम मोदी ने जताया दुख-
प्रसाद सबसे पहले, लोकसभा के लिए 1980 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. लंबे समय तक कांग्रेस में रहे प्रसाद बाद में अपने समर्थकों के साथ जद(यू) में शामिल हो गए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)