Rajya Sabha Elections: नीतीश का खेला, JDU से नहीं दिया RP सिंह को टिकट, मंत्रिपद पर टंग गई तलवार
आरसीपी सिंह व सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

Rajya Sabha Elections: बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जगह झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इस मामले की आधिकारिक घोषणा रविवार को कर दी गई. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या आरसीपी सिंह का मंत्री पद बरकरार रहेगा?  Rajya Sabha Elections 2022: कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, गुलाम नबी आजाद को नहीं दिया टिकट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 24 साल पुराने सहयोगी, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को तीसरी बार राज्यसभा भेजने के लिए तैयार नहीं हुए. जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 2022 में बिहार से राज्यसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष और पूर्व विधायक खीरू महतो पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

पहले से ही संभावना व्यक्त की जा रही थी कि पार्टी फिर से आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजेगी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ललन सिंह के बीच सब ठीक नहीं चलने की खबरें कई दिनों से मीडिया में आ रही थीं. हालांकि एक दिन पहले तीनों नेता सीएम आवास में मिले थे. आपको बता दें कि नालंदा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते हैं और उन्हीं के गृह जिले से आरसीपी सिंह भी आते हैं. नीतीश कुमार के मन में आरसीपी सिंह को लेकर क्या चल रहा है यह केवल और केवल नीतीश कुमार ही जानते हैं.

इस बीच, ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह दो बार राज्यसभा भेजे जा चुके हैं, इस बार पार्टी ने पुराने कर्मठ कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड में पार्टी के विस्तार में भी मदद मिलेगी. हालांकि उन्‍होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह के भविष्‍य पर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा. उन्‍होंने कहा कि इस बारे में फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना है.