Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग

राज्यसभा की 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग होने जा रही रही है. चुनाव आयोग देर शाम इस बात की घोषणा की है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च महीने में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 18 सीटों के लिए होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया था. जिन सीटों पर अब 19 जून को वोटिंग होने जा रही है. इसकी घोषणा चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को की गई. चुनाव आयोग के अनुसार जिन सीटों पर वोट डालें जाएंगे. उनमें चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं. इसके अलावा झारखंड की दो सीटें हैं जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन सीटें हैं. मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे. वहीं इन 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से देर शाम घोषणा की गई है.

राज्यसभा के जिन 6 सीटों पर चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा की है. उसमें अरुणाचल प्रदेश (1), कर्नाटक (4) और मिजोरम (1) सीटें हैं. जिन सीटों पर 18 अन्य राज्यसभा सीटों के साथ वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर मतदान करने को लेकर कहा कि इन प्रमुख सीटों पर निर्वाचित सदस्य जून-जुलाई में सेवानिवृत्त यानी इन सदस्यों का कायर्काल खत्म हो रहे हैं. इसलिए इन प्रमुख सीटों पर भी उसी दिन वोटिंग होगी. यह भी पढ़े: Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा मतदान

राज्यसभा की इन 6 पर भी होगा मतदान:

बता दें कि जिन 18 सीटों पर 19 जून को वोटिंग होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग मार्च महीने में कोरोना वायरस के खतरे का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित कर दिया था और कहा था कि इन सीटों के लिए चुनाव पर फैसला हालात की समीक्षा के बाद किया जाएगा. छह राज्यों से 17 सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हुआ था, जबकि मेघालय से एक सदस्य का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा हुआ था. संसद के ऊपरी सदन की 55 सीटों के लिए मूलत: 26 मार्च को चुनाव होना था, हालांकि 37 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए थे. आयोग के बयान के मुताबिक, उसने गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों सहित सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया. (इनपुट भाषा)

 

 

Share Now

\