Rajya Sabha Elections 2020: बीजेपी ने शुरू की 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारी, यूपी में राज्यसभा चुनावों के लिए इन दिग्गजों पर खेला दांव
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा की. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. उत्तराखंड में राज्यसभा सीट के लिये नरेश बंसल का नाम फाइनल किया गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ये राज्यसभा सीटें 25 नवंबर को खाली हो रही हैं.

राज्‍यसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश में संख्‍या बल के आधार पर आठ सीटों पर बीजेपी की एकतरफा जीत दिख रही है, जबकि एक सीट आराम से समाजवादी पार्टी को मिल जाएगी. कांग्रेस और सुहेलेदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे दल साथ मिलकर चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं. उत्तर प्रदेश कोटे से राज्‍यसभा में 25 नवंबर को रिक्‍त होने वाली दस सीटों में इस समय बीजेपी के पास तीन, एसपी के पास चार, बीएसपी के पास दो और कांग्रेस के पास एक सीट है. CM योगी के विजन और मेहनत से चमक रही है अयोध्या, बनी देशी और विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह.

विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी के अनुसार 403 सदस्‍यों वाले सदन में मौजूदा समय में 395 सदस्‍य हैं. राज्‍यसभा सीट जीतने के लिए एक उम्‍मीदवार को 37 विधायकों के मतों को प्राप्त करना जरूरी है. सदन में बीजेपी के 304 और एसपी के 48 सदस्‍यों के अलावा बीएसपी के 18, अपना दल (एस) के नौ, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार और अन्‍य छोटे दलों समेत पांच निर्दलीय विधायक हैं.

उत्तर प्रदेश के कोटे से 25 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे 10 राज्‍यसभा सदस्‍यों में बीजेपी के तीन - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह और नीरज शेखर शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर राम गोपाल यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, राम प्रकाश वर्मा और जावेद अली खान और बीएसपी के राजाराम और वीर सिंह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

इनके साथ ही कांग्रेस के पीएल पूनिया का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है.एसपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने पिछले दिनों अपना नामांकन दाखिल किया.

(इनपुट भाषा)