Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 19 सीटों के लिए कड़ा मुकाबला, बहुमत के और करीब NDA, यहां पढ़े इस इलेक्शन से जुडी सभी अहम बातें
राज्यसभा (Photo Credit: Twitter)

देश के 9 राज्यों से राज्यसभा (Rajya Sabha) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए. ये चुनाव 26 मार्च को चुनाव होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के चलते इन्हें टाल दिया गया था. राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होना है. कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए कड़े प्रबंध किए हैं.

इन चुनावों के बाद ऊपरी सदन में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की सीटों की संख्या 100 होने की संभावना है. ऐसे में किसी भी बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए NDA को सिर्फ 22 और वोटों की जरूरत होगी. इन चुनावों के बाद नई सीटें जोड़कर पार्टी खासी मजबूत होगी और NDA की ताकत बढ़ेगी. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: राज्यसभा चुनाव में कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने भी किया वोट, पीपीई किट पहनकर पहुंचे विधानसभा- देखें तस्वीरें.

हालांकि राज्यसभा में बहुमत न होने के बाद भी मोदी सरकार ट्रिपल तलाक और आर्टिकल 370 को खत्म करने वाले बड़े बिल पास करा चुकी है. अब अगर इस चुनाव के बाद राज्यसभा में NDA की सीटों की संख्या सौ के पार पहुंच जाती है तो फिर किसी भी बिल को पास कराने के लिए मौजूदा सरकार को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

राज्यसभा में किस पार्टी पास कितनी सीटें

बीजेपी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसमें 224 की वर्तमान ताकत में से 75 सदस्य हैं, और यह संख्या 86 तक जाने की उम्मीद है. अभी सदन में एनडीए के पास कुल 91 सांसद हैं. गैर-एनडीए और गैर यूपीए सांसदों की संख्‍या 68 है. यूपीए के पास कुल 61 सांसद हैं जिनमें से कांग्रेस के 39 सदस्‍य हैं.

कोरोना के बीच चुनाव  के लिए कड़े इंतजाम

राज्यसभा चुनाव कोरोना संक्रमण के बीच देश का पहला चुनाव है. कोरोना संक्रमण रोकने के सोशल डिस्टेसिंग से लेकर सभी निर्देशों को पालन किया जा रहा है. वोटिंग के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक कोरोना पॉजिटिव विधायक PPE किट पहन कर वोट देने पहुंचे.

इन दिग्गजों के बीच मुकाबला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में, बीजेपी को तीन में से दो सीटें जीतने का यकीन है. एक वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की और दूसरी सुमेर सिंह सोलंकी की. जबकि कांग्रेस राज्य से राज्यसभा सदस्य के रूप में दिग्विजय सिंह की वापसी की उम्मीद कर रही है.

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में, जहां चार सीटों पर चुनाव हैं, YSRC ने एआर रेड्डी, परिमल नाथवानी, पीएस बोस और वेंकट रमना राव मोपीदेवी को उम्मीदवार बनाया है जबकि टीडीपी ने वीआरवी रमैया को मैदान में उतारा है.

गुजरात (Gujrat) में यह मुकाबला दिलचस्प है, जहां राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. गुजरात में बीजेपी ने 3 कैंडिडेट उतारे हैं. पार्टी को  तीनों उम्मीदवार - नरहरि अमीन, अभय भारद्वाज और रमीला बेन बारा की जीत का भरोसा है. वहीं कांग्रेस ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उतारा है.

राजस्थान (Rajasthan) में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला कड़ा है. कांग्रेस को तीन में से दो सीटें जीतने का भरोसा है, और उसके उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल और नीरज दांगी हैं. बीजेपी को एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. बीजेपी ने ओएस लखावत और राजेंद्र गहलोत को मैदान में उतारा है.

झारखंड (Jharkhand) में राज्यसभा की दो सीटों के लिए JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन, कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मुकाबले में हैं. शिबू सोरेन अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं.