Rajya Sabha Election Result: राजस्थान में कांग्रेस तो कर्नाटक में बीजेपी ने मारी बाजी, दोनों पार्टियों को मिले इतने सीट

राजस्थान में शुक्रवार को हुए मतदान में राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जबकि शेष एक सीट पर भाजपा को जीत मिली है. कर्नाटक में बीजेपी ने चार सीटों में तीन पर जीत हासिल की है.

बीजेपी और कांग्रेस (Photo Credits: File Photo)

Rajya Sabha Election Result: राजस्थान में शुक्रवार को हुए मतदान में राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जबकि शेष एक सीट पर भाजपा को जीत मिली: कांग्रेस के पहले उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला को 43 वोट मिले, पार्टी के दूसरे उम्मीदवार मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले, जबकि उसके तीसरे उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले.भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवारी 43 मतों से जीते: हालांकि, भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा सिर्फ 30 वोट ही हासिल कर सके. वहीं कर्नाटक में बीजेपी ने बाजी मारी है, चार सीटों में बीजेपी को तीन तो एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम अभी आने  बाकी है.

परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस का जीतना लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि ये तीनों दिल्ली में राजस्थान के अधिकारों की मजबूती से रक्षा करेंगे. यह भी पढ़े: Rajya Sabha Election Result: कर्नाटक में चार सीटों में BJP ने तीन पर किया कब्जा, निर्मला सीतारमण-अभिनेता जग्गेश, लहर सिंह सिरोया चुनाव जीते

ANI Tweet:

उन्होंने कहा, "शुरू से ही यह स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए आवश्यक बहुमत था. लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद खरीद-फरोख्त की कोशिश की. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भाजपा को 2023 के विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह की हार का सामना करना पड़ेगा.

इस बीच, राजस्थान भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के आरोप में धौलपुर विधायक शोभरानी कुशवाह को निलंबित कर दिया है। कुशवाह ने कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया.

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा, "शोभरानी कुशवाह को प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें यह बताने के लिए सात दिन का समय दिया गया है कि उन्होंने पार्टी द्वारा जारी किए गए व्हिप का उल्लंघन क्यों किया, जिसमें उन्हें भाजपा उम्मीदवार घनश्याम तिवारी को वोट देने के लिए कहा गया था.

Share Now

\