Rajya Sabha Elections 2020: पूर्व पीएम  एच.डी. देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे,  बीजेपी उम्मीदवार नबाम रेबिआ राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए
पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits PTI)

Rajya Sabha Elections 2020: देश में राज्यसभा के 24 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होने वाला था. वही वोटिंग से पहले ही कर्नाटक से खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) प्रमुख एच.डी. देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी उम्मीदवार अशोक गस्ती निर्विरोध चुन जीत गए गए हैं. इसके साथ ही अरूणाचल प्रदेश के की सिर्फ एक सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नबाम रेबिआ भी निर्विरोध चुन लिए गए है. अब इन सीटों पर 19 जून को वोटिंग नहीं होगी

वहीं जिन सीटों पर चुनाव होना है. जोड़ तोड़ की राजनीति चालू हैं. गुजरात और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार बीजेपी पर विधायकों को खरीदने या लालच देने का आरोप लगा रही है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल और रिजॉर्ट में ठहराया हुआ है. ताकि उसके विधायकों को बीजेपी खरीद-फ़रोख ना कर सके. यह भी पढ़े: Rajya Sabha Elections 2020: अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, राजस्थान BJP चीफ सतीश पुनिया का पलटवार- सीएम मानसिक रूप से अस्थिर

बीजेपी उम्मीदवार नबाम रेबिआ राज्यसभा के निर्विरोध चुने गए:

वहीं राज्यसभा के के लिए पूर्व पीएम  एच.डी. देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी निर्विरोध चुन लिए गए है.

बता दे कि 18 राजसभा सीटों पर मार्च महीने में ही वोटिंग होने वाला था . लेकिन कोरोना वायरस के चलते चुनाव को स्थगित करना पड़ा. जो चुनाव आयोग ने हालात का जायजा लेने के बाद देश की 18 सीटों के साथ ही अन्य 6 सीटों पर चुनाव करने को लेकर फैसला लिया. (इनपुट भाषा)