यूपी और केरल में खाली पड़े एक-एक राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 24 अगस्त को होगा मतदान
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और केरल (Kerala) की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections) की गुरुवार को घोषणा की. चुनाव आयोग ने सांसदों की मृत्यु के कारण उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट पर 24 अगस्त को उपचुनाव करवाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और केरल (Kerala) की दो राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों पर उपचुनाव (By-elections) की गुरुवार को घोषणा की. चुनाव आयोग ने सांसदों की मृत्यु के कारण उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट पर 24 अगस्त को उपचुनाव करवाने का फैसला किया है.
चुनाव आयोग ने कहा कि एक-एक सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना छह अगस्त को जारी की जाएगी जबकि चुनाव 24 अगस्त को मतदान होगा. 13 अगस्त तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और 14 अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. परंपरा के अनुसार उसी दिन शाम को मतगणना भी की जाएगी. इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा और केरल के एम पी वीरेन्द्र कुमार के निधन के बाद इन सीटों पर चुनाव की जरूरत पड़ी है. वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2022 जबकि कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में खत्म होना था. कांग्रेस ने तेज की यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी, 17 जिला और शहर अध्यक्ष के नामों का किया ऐलान- ब्राह्मणों को दी तरजीह
इससे पहले, 24 जून को चुनाव आयोग ने अगले आदेश तक विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सभी उपचुनाव को रोकने की घोषणा की थी. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयोग ने कहा था कि चुनावों के कार्यक्रम और अन्य तिथियों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.