Parliament Special Session Ends: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विशेष सत्र में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पास

लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर: लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में महिला आरक्षण से संबंधित ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पारित होने के बाद बैठक को अनिश्चत काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.

विशेष सत्र का प्रारंभ 18 सितंबर को हुआ और इसका समापन 22 सितंबर को होना था. इस विशेष सत्र में पहले दिन 18 सितंबर को कार्यवाही संसद के पुराने भवन में हुई जिसे अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाता है. उस दिन उच्च सदन में देश की संसदीय यात्रा के 75 वर्ष के सफर पर चर्चा हुई थी. ये भी पढ़ें- Today is PM Modi Birthday! हिंदू रीति विधि के अनुसार पीएम मोदी का जन्मदिन आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी बधाई

उच्च सदन की 19 सितंबर की पहली बैठक नये संसद भवन में हुई. 20 सितंबर को सदन में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों’ पर चर्चा हुई. बृहस्पतिवार को सदन में महिला आरक्षण संबंधी विधेयक पर 10 घंटे से अधिक चर्चा हुई. कानून बनने के बाद इसे ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ से नाम से जाना जाएगा.

संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में महिला आरक्षण पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में सभी सांसदों ने एक सुर में बिल को समर्थन दिया. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 214 वोट डाले गए. जबकि बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने पर ट्वीट किया. पीएम ने लिखा, हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\