Rajiv Tyagi Dies: राजीव त्यागी की मौत के बाद कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र, कहा- टीवी पर जहरीली डिबेट्स रोका जाए
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी (Rajiv Tyagi) के मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है. पत्र में उनकी तरफ से मांग की गई है कि हरीली डिबेट्स रुकवाने का आग्रह किया गया है. शेरगिल की तरफ से पत्र में कहा गया है. टीवी चैनलों पर होने वाले ऐसे डिबेट से से मानसिक और शारीरिक तनाव बढ़ता है. इसलिए इस तरह के डिबेट को रुकवाया जाए.
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी (Rajiv Tyagi) के मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को एक पत्र लिखा है. पत्र में उनकी तरफ से मांग की गई है कि हरीली डिबेट्स रुकवाने का आग्रह किया गया है. शेरगिल की तरफ से पत्र में कहा गया है. टीवी चैनलों पर होने वाले ऐसे डिबेट से से मानसिक और शारीरिक तनाव बढ़ता है. इसलिए इस तरह के डिबेट को रुकवाया जाए.
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखने के साथ ही उन्होंने उस पत्र को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा “मैं सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे मीडिया को एक एडवाइजरी जारी करें और उन पर टीवी डिबेट को लेकर आचार संहिता लागू की जाये. प्रतिभागियों और लोकतंत्र की भलाई के लिए नागरिकता और पारस्परिक सम्मान को सुदृढ़ करने के लिए अपमानजनक, सनसनीखेज और विषैले टीवी डिबेट पर रोक लगनी चाहिए. यह भी पढ़े: Rajiv Tyagi Dies: राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल गांधी, कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का पत्र:
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को एक टीवी न्यूज चैनल में डीबेट के बाद घर आने के अब्द उनकी अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद उनका निधन हो गया.