2019 लोकसभा चुनाव से पहले रजनीकांत ने किया ये बड़ा खुलासा
रजनीकांत (Photo Credits: PTI)

चेन्नई:  सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने रविवार को घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और तमिलनाडु में किसी राजनीतिक दल को समर्थन भी नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है.

रजनीकांत ने कहा, "मेरी पार्टी का आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं है. इसलिए किसी को मेरी तस्वीर या रजनी मक्कल मंदरम के नाम वाले झंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए."

रजनीकांत फैन क्लब का इस्तेमाल किसी पार्टी के समर्थन या प्रचार के लिए नहीं होना चाहिए.' साल 2017 में रजनीकांत ने राजनीति में आने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. हालांकि उन्हें अभी उनका  राजनितिक पार्टी बनाना बाकी है.

यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

लेकिन उन्होंने अपने फैन क्लब्स को रजनी मक्कल मंद्रम में बदल दिया है. यह एक ऐसा संगठन है जो लोगों को एकसाथ रखेगा और चुनाव नजदीक आते ही इसे पार्टी में बदला जा सकेगा. फ्रंट वर्क की बात करें तो पेट्टा के बाद रजनीकांत मार्च में एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादौस करेंगे.